प्रेमिका के पति को गोली मारने वाला गिरफ्तार:मथुरा में रेस्टोरेंट संचालक पर किया था हमला
मथुरा । मथुरा में थाना जैंत पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुरादाबाद के थाना विलारी के शाहबाद रोड निवासी सत्यव्रत उर्फ डब्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
घटना एक जुलाई की रात करीब 10 बजे की है। चौमुहां निवासी दिनेश कुमार अपने वृंदावन होटल से घर लौट रहे थे। जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। इस हमले में दिनेश घायल हो गए। उनके भाई राजकुमार ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सत्यव्रत का दिनेश की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। दिनेश की पत्नी, सत्यव्रत के गांव के जगत सिंह की साली है।
वर्ष 2020 में अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद सत्यव्रत का जगत की साली से लगाव बढ़ गया। दिनेश से शादी के बाद महिला सत्यव्रत के साथ रहने लगी। हालांकि सितंबर 2024 में वह फिर से अपने पति के पास चौमुहां आ गई।
इससे नाराज सत्यव्रत ने अपने साथी विनायक के साथ वारदात को अंजाम दिया। दोनों मुरादाबाद भाग गए थे। पुलिस ने सत्यव्रत को आझई पुल के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ संदीप सिंह के अनुसार दूसरे आरोपी विनायक की तलाश जारी है।