वैभव के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, छक्कों की बारिश की, शतक से चूके पर बना दिया महा-रिकॉर्ड

नॉर्थैम्पटन। एक तरफ जहां एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को भारतीय अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच वनडे मुकाबला भी खेला गया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम पर भारत के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कहर बनकर टूटे। उन्होंने एक ऐसी पारी खेली, जिसका इंग्लिश टीम के पास कोई जवाब नहीं था। वह शतक से चूक गए, लेकिन छक्कों की बारिश से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अंडर-19 यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला पांच जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।
दरअसल, बारिश की वजह से मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 40 ओवर में छह विकेट पर 268 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वैभव ने 31 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा। वैभव शतक से चूक गए। उन्हें एलेक्जेंडर वेड ने जोसेफ मूर्स के हाथों कैच कराया। हालांकि, नौ छक्के लगाते ही वैभव के नाम रिकॉर्ड जुड़ गया। अंडर-19 यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड वैभव से पहले राज बावा के नाम था। उन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ ऐसा किया था।
वैभव अब तक इस दौरे पर तीन पारियों में 59.67 की औसत और 213.10 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। वैभव फिलहाल थॉमस रियू के बाद इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं। रियू ने तीन पारियों में 212 रन बनाए हैं। वैभव ने दौरे के पहले मैच में 19 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे। 14 साल के वैभव आईपीएल 2025 में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। वह लीग में ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए थे। उन्होंने 35 गेंद पर शतक पूरा किया था जो कि किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज है।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बीजे डॉकिन्स और इसाक मोहम्मद ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दिलाई। डॉकिन्स ने 62 और इसाक ने 41 रन बनाए। उनके अलावा बेन मेयस ने 31, रॉकी फ्लिंटॉफ ने 16, राल्फी अलबर्ट ने 21 रन बनाए। वहीं, कप्तान थॉमस रियू ने 76 और सबेस्टियन मोर्गन ने 10 रन नाबाद पारी खेली। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने तीन विकेट झटके जबकि दीपेश देवेंद्रन, विहान मल्होत्रा और नमन पुष्पक को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरूआत झटके के साथ हुई। कप्तान अभिज्ञान कुंडु ने 12 रन बनाए। उन्हें जेम्स मिन्टो ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोर्चा वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने संभाला। इस दौरान सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में छह चौके और नौ छक्के की मदद से 86 रन बनाए। वहीं, विहान ने 34 गेंदों में 46 रन बनाए। उनके अलावा राहुल कुमार ने 27, हरवंशी पंगालिया ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कनिष्क चौहान 43 और आरएस अम्ब्रीश 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए एलेक्जेंडर वेड ने दो विकेट झटके जबकि सबेस्टियन मोर्गन, जेम्स मिंटो, राल्फी अलबर्ट और एलेक्स ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।