आगरा में कार सवार को मारी गई गोली, मौके से हमलावर हुए फरार, घायल युवक का इलाज जारी
आगरा के मलपुरा में ढाबे पर खाना खाने आए स्कॉर्पियो सवार पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलने पर मलपुरा थाना प्रभारी के साथ एसीपी सैया मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए एसएनएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।
ग्वालियर के कस्बा रमऊआ निवासी शैलू अपने पिता पंजाब सिंह का इलाज करा कर दिल्ली से ग्वालियर जा रहे थे। उनके साथ में उनका दोस्त सचिन और राहुल भी था। देर रात प्रिंस दा ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके थे।
इसी बीच सचिन खाना खाकर अपनी स्कॉर्पियो में बैठ गया। सेलू और राहुल खाना खा रही थे। राहुल ने बताया है कि सचिन जैसे ही गाड़ी में बैठा पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात हमलावरों हथियार से फायरिंग कर दी।
एक गोली स्कॉर्पियो के आगे के सीसे में लगी। गोली चलते ही सचिन गाड़ी से बाहर निकाल कर मौके से भागने लगा। हमलावर भी सचिन के पीछे दौड़े और कुछ दूरी पर जाकर सचिन को पीछे गोली मार दी। जो सचिन की कमर के नजदीक लगी है।