मथुरा में युवक की धारदार हथियार से हत्या:पत्नी के प्रेमी पर हत्या का आरोप

मथुरा । मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव ऐंच में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गोविंद पुत्र राजपाल के रूप में हुई है।
घटना मंगलवार की रात की है। गोविंद शाम 6 बजे शराब पीकर गांव से निकला था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने निकले। गांव से करीब 500 मीटर दूर एक भट्टे के पास गोविंद का शव खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना दी।
कोसीकला थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की जांच में गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई गंगवासी उर्फ सचिन ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा कि उसके 27 वर्षीय भाई की गांव के गुंजार ने धारदार हथियार से बार कर हत्या कर दी। गुंजार के भाई की पत्नी से संबंध थे। जिसको लेकर उसके भाई ने कई बार विरोध किया।
थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल के अनुसार, मृतक कर्नाटक में कंबाइन मशीन चलाता था। वह पिछले 3 महीने से गांव में रह रहा था। पुलिस मृतक के भाई से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।