ताजा खबर
RSS के मेहमान बनेंगे टाइटैनिक स्टार डिकैप्रियो, गायों की हिफाजत पर देंगे स्पीच
नई दिल्ली. हॉलीवुड ब्लाॅकबस्टर ‘टाइटैनिक’ के स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो अगले महीने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यूके में होने वाले एक प्रोग्राम में नजर आ सकते हैं। प्रोग्राम लंदन से 45 किलोमीटर दूर ल्यूटन में होगा। इस दौरान डिकैप्रियो गायों की हिफाजत पर अपनी बात रखेंगे। बता दें कि डिकैप्रियो मीट फ्री डाइट को सपोर्ट करते हैं। और कौन हो सकता है शामिल…
– रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघ की विदेशों में काम करने वाली विंग हिंदू स्वयंसेवक संघ इस प्रोग्राम को ऑर्गनाइज करने जा रही है।
– 29 से 31 जुलाई तक चलने वाले इस प्रोग्राम में डिकैप्रियो के अलावा, ब्रिटेन के बिजनेस टायकून और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रेनसन भी शामिल हो सकते हैं।
– प्रोग्राम को ‘संस्कृति महाशिविर’ नाम दिया गया है।
– आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जाएंगे। 31 जुलाई को भागवत की स्पीच होगी।
– प्रोग्राम को ‘संस्कृति महाशिविर’ नाम दिया गया है।
– आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जाएंगे। 31 जुलाई को भागवत की स्पीच होगी।
– माना जा रहा है कि ब्रिटेन विजिट के दौरान भागवत केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन बेल्वे से भी मुलाकात कर सकते हैं।
आरएसएस ने क्या कहा?
– खबरों के मुताबिक, डिकैप्रियो वेजिटेरियन फूड और गोरक्षा पर स्पीच दे सकते हैं।
– प्रोग्राम में करीब 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।
– प्रोग्राम में करीब 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।
डिकैप्रियो और ब्रेनसन क्यों?
– डिकैप्रियो और ब्रेनसन वेजिटेरियन डाइट के बड़े समर्थक रहे हैं। डिकैप्रियो तो खुले तौर पर मीट फ्री डाइट पर जोर देते हैं।
– डिकैप्रियो इसी साल फिल्म ‘रेवनेंट’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं।
– कहा जा रहा है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर सर डेविड एटनबरो भी इस इवेंट में शिरकत करेंगे।
– दूसरी ओर, ब्रेनसन ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही एक ‘वेजिटेरियन एयरलाइन’ शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।
– कहा जा रहा है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर सर डेविड एटनबरो भी इस इवेंट में शिरकत करेंगे।
– दूसरी ओर, ब्रेनसन ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही एक ‘वेजिटेरियन एयरलाइन’ शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।
दूसरी यूके विजिट पर जाएंगे संघ प्रमुख
– संघ के स्पोक्सपर्सन एमजी वैद्य के मुताबिक, भागवत के अलावा संघ के जनरल सेक्रेटरी दत्तात्रेय होसबोले भी इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। दोनों नेता छह दिन ब्रिटेन में रहेंगे।
– संघ सुप्रीमो बनने के बाद भागवत की ये दूसरी ब्रिटेन विजिट होगी।
– संघ सुप्रीमो बनने के बाद भागवत की ये दूसरी ब्रिटेन विजिट होगी।
– आरएसएस की फॉरेन विंग 30 देशों में काम कर रही है। इसकी शाखाएं हफ्ते में छह दिन लगती हैं।
48 साल से ब्रिटेन में एक्टिव है एचएसएस
– हिंदू स्वयंसेवक संघ यानी एचएसएस 1968 से ब्रिटेन में एक्टिव है।
– पिछले साल ब्रिटेन सरकार ने इसकी एक्टिविटीज की जांच भी की थी। ये तब हुआ जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें इस संगठन से जुड़ा एक शख्स मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ स्पीच देते नजर आया।
– 2004 में ‘आवाज’ नाम के संगठन ने आरोप लगाया कि गुजरात दंगों के विक्टिम और ओडिशा के तूफान के लिए जो फंड एचएसएस ने इकट्ठा किया था, उसका इस्तेमाल संघ के कामों में किया जा रहा है।
– एचएसएस ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वो केवल कल्चरल एक्टिविटीज से जुड़ा है।
– पिछले साल ब्रिटेन सरकार ने इसकी एक्टिविटीज की जांच भी की थी। ये तब हुआ जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें इस संगठन से जुड़ा एक शख्स मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ स्पीच देते नजर आया।
– 2004 में ‘आवाज’ नाम के संगठन ने आरोप लगाया कि गुजरात दंगों के विक्टिम और ओडिशा के तूफान के लिए जो फंड एचएसएस ने इकट्ठा किया था, उसका इस्तेमाल संघ के कामों में किया जा रहा है।
– एचएसएस ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वो केवल कल्चरल एक्टिविटीज से जुड़ा है।