अंतरराष्ट्रीय

‘अगर ईरान ने फिर परमाणु कार्यक्रम शुरू किया तो हम फिर मारेंगे’, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने फिर से अपना परमाणु कार्यक्रम शुरू करने की कोशिश की तो हम फिर उस पर हमला करेंगे। ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ है। हालांकि ट्रंप ने इस खबरों को फर्जी करार दिया है।
अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी हवाई हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ है। डीआईए की रिपोर्ट कथित तौर पर लीक हुई है और इस रिपोर्ट के हवाले से कुछ मीडिया चैनल्स ने ये खबरें चलाई हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इन खबरों को फर्जी करार दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में सैन्य इतिहास के सबसे सफल अभियान को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। व्हाइट हाउस ने भी खबरों को फर्जी करार दिया और दावा किया कि ये राष्ट्रपति ट्रंप को बदनाम करने की साजिश है।

Related Articles

Back to top button