मनोरंजन

‘बारी-बारी’ गाने में दिखेगा अरमान मलिक का नया अवतार

सिंगर म्यूजिक कंपोजर अरमान मलिक और उनके भाई अमाल मलिक 18 जून को अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आ रहे हैं। गाने का नाम बारी-बारी है। अरमान अपने फैंस को हिंदी और पंजाबी फ्यूजन का तड़का देने वाले हैं, जिसमें एक फ्रेश वाइब है। सिंगर का दावा है कि इस गाने में उनके फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा। वहीं, भाई अमाल मलिक के साथ अपने मैजिकल कॉम्बिनेशन और उनकी इरिटेटिंग आदतों पर भी बात की है।
हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है। इस गाने में एक फ्रेशनेस है। ये गाना आपको ऐसा महसूस कराता है कि गाड़ी में गाना चलाकर लंबे ड्राइव पर जाऊं। मेरे दूसरे गानों से काफी अलग है। इसका म्यूजिक थोड़ा यूनिक है। इसमें हिंदी और पंजाबी का फ्यूजन है। इस गाने में आॅडियंस को अरमान मलिक का एक नया अवतार दिखेगा।
अब तक मैंने रोमांटिक, हार्ट ब्रेक वाले गाने गाए हैं। ये मेरे लिए अलग था तो और आॅडियंस ने भी मुझे ऐसे सुना नहीं है। न सिर्फ वीडियो बल्कि जॉनर के तौर भी आॅडियंस को सरप्राइज मिलेगा। हां, इसमें भी आपको थोड़ा अरमान मलिक वाला टच मिलेगा। गाने की पैकेजिंग नया और फ्रेश है और मुझे लगता है कि लोगों इससे कनेक्ट कर पाएंगे।
हमने इसके लिए कोई कॉन्सेप्ट नहीं सोचा था। मैं, अमाल भाई और इसे गाने के बोल लिखने वाले यंगवीर हमने साथ में एक सेशन किया था। वार्नर म्यूजिक ग्रुप की टीम ने एक कैंप तैयार किया था, जहां पर सारे म्यूजिशियन बैठकर मेरे लिए सिंगल गाने लिख रहे थे। वहीं पर अमाल को मेलोडी का आइडिया आया और इस तरह इसकी जर्नी शुरू हुई। फिर यंगवीर ने लाइन्स लिखे, जो हुक लाइन बन गया। फिर इसके इर्द-गिर्द हमलोगों ने एक पूरा अंतरा और मुखड़ा लिखा। इसके बीट्स को नेवर सोबर करके दो बहुत ही यंग-टैलेंटेड बच्चों ने प्रोड्यूस किया है। मैं दोनों को बचपन से जानता हूं।
ये कमाल है कि म्यूजिक में बहुत सारे यंग फ्रेश टैलेंट आ रहे हैं। हम उनके साथ कौलेबरेट कर रहे हैं। इस गाने को एक नया नजरिया मिला है। मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग दिमाग में बिठा लेते हैं कि अरमान-अमाल मलिक का म्यूजिक ऐसा ही होगा। इस गाने के जरिए हम उस छवि को तोड़ने आ रहे हैं। इस गाने को जब आॅडियंस सुनेगी तो उन्हें महसूस नहीं होगा कि ये हमारा गाना है।
यंगवीर ने जैसे पंजाबी और हिंदी को कमर्शियल तरीके से फ्यूजन किया है, मुझे बहुत दिलचस्प लगा। मैंने उन्हें सिर्फ इतनी ब्रीफिंग दी थी कि इतना पंजाबी मत लिखना कि एक हिंदी आॅडियंस को समझ नहीं आया। या उसे गुनगुना में दिक्कत हो। यंगवीर ने बहुत अच्छे से इसे लिखा है। ऐसा नहीं है कि कोई भाषा कप्रोइंज हुई है। हर एक लाइन का मीनिंग है। गाना ऐसे लिखा गया है कि कानों को अच्छा लगे। साथ ही इसमें एक वाइब भी है। इतनी सारी बातों को ध्यान में रखकर अच्छा गाना लिखना मुश्किल था लेकिन हमने इसे सफलतापूर्वक कर लिया है।
मुझे लगता है ये गॉड गिफ्टेड है। साथ ही, मैं बचपन से बहुत सारे लैंग्वेज में गाते आ रहा हूं। मैंने कई सारे ऐड, जिंगल्स, फिल्मों के गाने और उनका अलग वर्जन भी गाया है। मेरे साथ बचपन से ऐसा बहुत बार हुआ है। जब आप बार-बार इस तरह गाते हो तो प्रैक्टिस हो जाती है। भले ही आप वो लैंग्वेज नहीं समझते हो लेकिन उस पल के लिए आप गीतकार से समझ लेते हो कि क्या मतलब है।
एक ही चीज को कई बार दोहराने पर वो जुबान पर बैठ जाती है। फिर एक समय ऐसा आता है, जब आप उस भाषा को ऐसे गाते हो, जैसे किसी लोकल ने गया है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं जब भी तमिल या तेलुगु गाना गाऊं तो वहां के आॅडियंस को लगे कि ये अपना बंदा है।

Related Articles

Back to top button