Uncategorized

बहुचर्चित हाथरस कांड के 4 साल पूरे:भाई बोला- जब तक पूरा न्याय नहीं मिलेगा बहन की अस्थियों को विसर्जित नहीं करूंगा

हाथरस कांड को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। 14 सितंबर 2020 को आज के ही दिन चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। इसके बाद 29 सितंबर 2020 को इस युवती ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मामले में इसी गांव के संदीप, रवि रामू और लवकुश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बिना घर वालों की सहमति के युवती के शव का रात्रि में ही अंतिम संस्कार कर दिया था।

इस घटना को लेकर योगी सरकार की काफी फजीहत हुई थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंप गई थी और सीबीआई ने न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था। 2 मार्च 2023 को इस मामले में स्थानीय न्यायालय का फैसला आया था। न्यायालय ने इसे गैंगरेप का मामला नहीं माना था। न्यायालय ने इसे गैर इरादतन हत्या का मामला माना था।

Related Articles

Back to top button