ताजा खबर

किसानों की परेशानी: 80 हजार में 952 Kg प्याज उगाई, बेचने पर मिला महज 1 रुपया!

पुणे.पुणे के एक किसान ने मंडी में 952 किलो प्याज बेची, तो उसकी जेब में सिर्फ 1 रुपया आया। लेकिन आप चौंकिए नहीं। इसका मतलब यह नहीं है कि महज एक रुपए में 952 किलो प्याज बेची गई। किसान को तो इस प्याज के बदले मिले थे 1,523 रुपए 20 पैसे। लेकिन इस कमाई में से किसान ने अपना खर्च ‌घटाया ताे उसकी जेब में बचा कुल एक रुपया। कहां का है मामला…
– मामला पुणे के शिरूर तहसील के वडगांव सराई गांव में रहने वाले किसान देवीदास मारुति परभणे का है।
-वे प्याज की खेती करते हैं। बीते दिनों उन्होंने गुलटेकड़ी मार्केट में यह प्याज बेची थी।
क्यों आई ऐसी नौबत…
-पिछले साल कीमत अच्छी मिली थी, इसलिए इस साल किसानों ने ज्यादा प्याज बोई।
-किसानों ने अच्छी क्वालिटी वाली प्याज दाम बढ़ने की उम्मीद में स्टॉक कर रखी है।
-वह लो-क्वालिटी वाली प्याज मंडी में ला रहे हैं, जिसे कारोबारी कम दाम में खरीद रहे हैं।
-चक्रवात के कारण मुंबई पोर्ट पर एक्सपोर्ट की प्याज अटक गई है। कीमतों पर इसका भी असर है।
ऐसे कमाई रह गई सिर्फ 1 रुपया
– किसान परभणे बताते हैं कि उनके पास 2 एकड़ जमीन है। उन्होंने 80 हजार रुपए प्याज उगाने में खर्च किए।
– अप्रैल में फसल उगी तो 952 किलो प्याज निकला। वे इसे बेचने के लिए एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कमेटी (एपीएमसी) ले गए।
– वहां एक किलोग्राम प्याज के बदले उन्हें 1.60 रुपए मिले।
– इस तरह 1,523 रुपए 20 पैसे मिले। इसमें से 91.35 रुपए बिचौलिए को आढ़त के देने पड़े।
– 59 रुपए मजदूरी लगी। 33.30 रुपए वजन तुलवाने में लगे।
– 18.55 रुपए प्याज भराई में लगे।
– 1320 रुपए ट्रांसपोर्टेशन के लिए देने पड़े।
– इस तरह 1522.20 रुपए खर्च हो गए।
– किसान परभणे का कहना है कि उन्हें तो उम्मीद थी कि एक किलो प्याज पर उन्हें कम से कम 3 रुपए मिलेंगे। लेकिन मौजूदा स्थिति से वे निराश हो गए।

Related Articles

Back to top button