ज्योतिष

मालव्य योग से जुलाई में चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, करियर और लव लाइफ में आएंगे अच्छे बदलाव

शुक्र ग्रह 29 जून को वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं अब 26 जुलाई तक शुक्र इसी राशि में विराजमान रहेंगे। वृषभ शुक्र की ही राशि है और जब भी ये स्वराशि में जाते हैं तो मालव्य योग का निर्माण होता है। ज्योतिष में मालव्य योग को बेहद शुभ माना जाता है। इस योग के प्रभाव से जुलाई में राशिचक्र की कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है। प्रेम, भौतिकता और रोमांस के कारक ग्रह इन राशियों के जीवन में सुख और संपन्नता लेकर आएंगे।
मेष राशि
इस राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के बाद धन लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। कुछ लोगों को बीते समय में किए गए निवेश से भी लाभ मिल सकता है। आपके कार्यों को सामाजिक स्तर पर सराहा जाएगा। पैतृक कारोबार करने वाले इस राशि के जातक आशातीत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रेम के कारक ग्रह शुक्र आपके प्रेम जीवन में भी समरसता लेकर आएंगे। कुछ लोग पार्टनर के साथ मिलकर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
वृषभ राशि
शुक्र आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे। शुक्र के गोचर से मानसिक रूप से सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी जिससे उधार चुका पाने में आप कामयाब हो सकते हैं। कुछ लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है। विदेश जाने का ख्वाब सजाए बैठे हैं तो जुलाई का महीना आपके ख्वाब को पूरा कर सकता है। कुछ लोग विवाह के बंधन में इस दौरान बंध सकते हैं।
मकर राशि
शुक्र का गोचर आपके जीवन में जबरदस्त बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के लोग नया मुकाम छुएंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी मुलाकात प्रभावशाली लोगों से हो सकती है, जिससे भविष्य में आप लाभ पाएंगे। अचानक से धन लाभ मिलने के भी योग हैं। नौकरी पेशा लोगों के काम करने का तरीका सीनियर्स को भाएगा, वाहवाही का पात्र आप बन सकते हैं। आपकी सेहत में भी अच्छे बदलाव आने की संभावना है। कुछ लोग अपने परिवार के साथ इस दौरान किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button