अंतरराष्ट्रीय

आपरेशन सिंदूर: तिरपाल से ढक कर तबाही के निशान छिपा रहा पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत के आॅपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अपने हवाईअड्डों पर हुए नुकसान को छिपाने में जुटा है। हाल की सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने तीन प्रमुख वायुसेना ठिकानों मुरीद, जैकबाबाद और भोलारी में क्षतिग्रस्त स्थलों को तिरपालों से ढका है। तिरपाल भी छतों के ही रंग वाले लगाए गए हैं, ताकि वह नजरों से छिपे रहें।
यह तस्वीरें 4 जून को मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से ली गई हैं। मुरीद बेस में कमान और नियंत्रण केंद्र को तिरपाल से छिपाया गया है। 10 मई को हमले के बाद यहां तीन मीटर चौड़ा गड्ढा देखा गया था। जैकबाबाद के शहबाज एयरबेस पर 4 जून की तस्वीरों में मलबा गायब दिख रहा है। बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। भारत ने इस हमले का आरोप पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों पर लगाया। हालांकि पाकिस्तान हमेशा की तरह इन आतंकी घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ता रहा। हालांकि भारत ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत ने 6-7 मई की मध्य रात्रि पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीकता से हमले किए। इन हमलों में कई आंतकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस के सामने उसकी एक न चली। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 जून को पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया। जिससे पाकिस्तान घुटने टेकने को मजबूर हो गया और पाकिस्तान के डीजीएमओ की पहल पर संघर्षविराम हो गया।

Related Articles

Back to top button