आगरा

शराब सेल्समैन से 1.60 लाख की लूट:बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा तान कर रुपए से भरा बैग लूटा

आगरा। आगरा के इरादतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राचित्तरपुर मोड़ पर बदमाशों ने शराब सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। सेल्समैन दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बैग में करीब 1.60 लाख रुपए थे।
आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित कुर्राचित्तरपुर मोड़ से आगे कंपोजिट शराब की दुकान है। मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर सेल्समैन धर्मेंद्र पुत्र कंचन सिंह निवासी गढ़ी उददा बाइक से घर की तरफ जा रहा था। धर्मेंद्र ने बताया कि जैसे ही वह शराब की दुकान बंदकर कुछ दूर पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए।
बाइक आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद तमंचा तान रुपयों का बैग छीन लिया। बदमाश कुर्रा मोड़ ग्वालियर हाईवे की तरफ भाग गए।
पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि बैग में दुकान की 1.60 लाख रुपए थे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button