ताजा खबर

एटा: 3 छात्रों के शव नहर से बरामद, 3 दिन से थे लापता

एटा. तीन दिन पहले लापता हुए 3 छात्रों की डेड बॉडी बुधवार को देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के जिरसिमी नहर से बरामद हुई। दो दिन पहले परिजनों ने कोतवाली नगर एटा में तीनों छात्रों के अपहरण की आशंका की तहरीर दी थी। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस पूरी घटना को दुर्घटना मान रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस जता रही हादसे की आशंका
एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में जिरसिमी नहर में दो दिन पहले लापता हुए तीनो छात्रों शिवांक, निशांत और ऋषभ के शव मिल गए हैं। छात्रों की बाइक भी नहर में मिली है। पुलिस फिलहाल, पुल में रेलिंग न होने के कारण तीनों की बाइक नहर में गिरने से मौत की आशंका जता रही है।
सीपीएमटी की तैयारी कर रहे थे तीनों छात्र
बुधवार को एटा पुलिस ने नहर में खोजबीन करके तीनों डेड बॉडी को बरामद कर लिया और मौके से छात्रों की बाइक भी बरामद कर ली। ये तीनों इंटर के छात्र थे और सीपीएमटी की तैयारी कर रहे थे। 14 मार्च की शाम ये तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने कासगंज जिले के रमापुर में रहने वाले दोस्त के बुलाने पर गए थे। उसके बाद ये वापस नहीं लौटे। तीनों के मोबाइल बंद जा रहे थे, जिस से परिजनों को अपहरण की आशंका थी। फिलहाल, पुलिस अन्य कई एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button