रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार

आगरा । बीटीसी छात्र को रेप के झूठ मुकदमे में फंसाकर उसके चाचा से दो लाख रुपए की चौथ मांगने वाली महिला को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला और उसके साथी पर एक साल पहले सिकंदरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
शाहजहांपुर जिले के यदुवेंद्र ने जून 2024 में थाना सिकंदरा में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि उनका भतीजा एटा जिले में किराए पर रहकर बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहा था। उसी मकान में रहने वाली मधु यादव ने भतीजे से मदद के नाम पर कई बार रुपए उधार लिए। इसके बाद 10 हजार की मांग की।
भतीजे के मना करने पर उसे रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर काफी रुपए ऐंठ लिए। वहां से वह सिकंदरा के बजरंग नगर में रहने लगी। उसने सिकंदरा थाने में भतीजे के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने पैरवी की तो आरोपी ने अपने साथी एटा के नितिन उपाध्याय के जरिए फोन काल कर दो लाख रुपयों की मांग की।
रुपए न देने पर और मुकदमे दर्ज कराने और जान से मारने की धमकी दी। जानकारी करने पर महिला द्वारा पहले भी अन्य लोगों को इसी तरह झूठे मुकदमों में फंसाने का पता चला। विवेचक को साक्ष्य देने पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा होने की कार्रवाई की जा चुकी है। सोमवार को महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।