Latest News

मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया को ईडी का समन, अगले हफ्ते जांच एजेंसी के सामने होना होगा पेश


मुंबई। मुंबई के मीठी नदी घोटाले में अभिनेता डिनो मोरिया अब ई़डी के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने डिनो मोरिया को समन भेजा है। ईडी ने डिनो मोरिया और उनके भाई समेत आठ लोगों को समन भेजकर अगले हफ्ते एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। ये लोग अलग-अलग दिन अपने बयान दर्ज कराएंगे। डिनो मोरिया को अगले हफ्ते एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले कल अभिनेता के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
ईडी ने डिनो मोरिया, उनके भाई और कुछ बीएमसी अधिकारियों सहित कम से कम आठ लोगों को मीठी नदी घोटाले मामले में 65 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
मीठी नदी घोटाले में नाम सामने आने के बाद अब डिनो मोरिया लगातार घिरते जा रहे हैं। पूछताछ किए जाने के बाद कल ईडी ने मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत डिनो मोरिया के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी डिनो मोरिया और उनके भाई समेत कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी की गई थी। अब छापेमारी के एक दिन बाद ईडी ने अभिनेता को समन जारी करके पेश होने के लिए बोला है।
इस मामले अभिनेता डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी कुछ दिन पहले पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने एडह के दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए थे। अब पूछताछ के लगभग एक हफ्ते के बाद ही ई़डी ने डिनो मोरिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button