ताजा खबरमनोरंजन समाचार

नकदी-जेवर ले चंपत हुई ‘लुटेरी दुल्हन’

राजधानी में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। एक युवती ने पहले तो युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी की और फिर नकदी व जेवरात लेकर नौ दो ग्यारह हो गई।

घटना शहर के ज्योति नगर इलाके की है।  पीड़ित पति ने इस संबंध में अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सहकार मार्ग निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन घर से बिना बताए गायब हो गई। घरवालों ने नकदी और जेवरात तलाशे तो वो भी उन्हें नहीं मिले।

पुलिस के मुताबिक रुपए जेवरात लेकर भागी दुल्हन अपने साथ फोटो एलबम और शादी की डीवीडी भी ले गई जिससे किसी को उसकी पहचान का पता नहीं चल पाए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button