मनोरंजन समाचार

‘असल जिंदगी तो मैंने शादी के बाद जी है’

25वें आईफा अवॉर्ड में बोलीं माधुरी दीक्षित
जयपुर में चल रहे 25वें आईफा अवॉर्ड्स की शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने शिरकत की। इस दौरान माधुरी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों से पर्दा उठाया।
शूटिंग के दौरान पुराने दिनों को माधुरी ने किया याद
सिनेमा में महिलाओं के सफर की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित ने कहा, ”एक वक्त था जब मैं सेट पर होती थी और पूरे सेट पर मैं, मेरी असिस्टेंट और एक-दो और महिलाएं ही हुआ करती थीं। पर अब सेट पर मुझे कई महिलाएं दिखती हैं। वो सेट पर हर तरह का काम कर रही हैं।”
जिंदगी को लेकर माधुरी का नजरिया
माधुरी दीक्षित ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं से पर्दा उठाते हुए कहा, ”जब शादी नहीं हुई थी तो काफी काम कर रही थी। तीन तीन शिफ्ट में काम करती थी। असल में जिंदगी तो मैंने शादी के बाद जी है। जो जिंदगी आज जी रही हूं अपने पति और बच्चों के साथ वो मेरे लिए सपने की तरह है। फिर मैं फिल्मों में वापस आई क्योंकि यही करना मेरा सपना है।”

माधुरी ने महिला प्रधान फिल्मों को लेकर कहा, ”एक वक्त पर मैंने कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में कीं, जैसे ‘मृत्युदंड’ और ‘बेटा’। ‘मृत्युदंड’ करते वक्त कई लोगों ने कहा कि कमर्शियल सिनेमा करो पर मैंने वो फिल्म कीं क्योंकि उसमें महिला सशक्तिकरण की बात की गई थी।
आज ये देखकर खुशी होती है कि कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जिनकी कहानियों का केंद्र महिलाएं होती हैं। ये बदलाव एक दिन में नहीं आया इसके पीछे कई ऐसी फिल्मों और उन अभिनेत्रियों का हाथ है, जो बीते काफी वक्त से दमदार किरदार निभाती नजर आ रही हैं।”

Related Articles

Back to top button