खेल समाचार
जब LIVE मैच में वॉर्नर के साथ हुआ फनी इंसिडेंट, हो गया इससे भी बुरा हाल

IPL-10 में रविवार को गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ, जिसे हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बैटिंग करते हुए 76* रन बनाए। इसके अलावा मैच में उनके साथ कुछ फनी इंसिडेंट भी हुए। जिन्हें देख मैच देख रहे फैन्स को काफी मजा आया। जमीन पर लेटे दिखे वॉर्नर…
– हैदराबाद की इनिंग के दौरान गुजरात के लिए शिविल कौशिक ने 9वां ओवर किया।
– क्रीज पर खड़े वॉर्नर इस ओवर की आखिरी बॉल को समझ नहीं पाए और फिसलकर वहीं गिर गए।
– इस दौरान वे इस तरह जमीन पर लेटे दिए, जैसे वे शिविल कौशिक को उनकी इस बॉल के लिए प्रणाम कर रहे हों। हालांकि ऐसा था नहीं।
– इसके अलावा भी दो मौके ऐसे आए जिन्हें देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
– क्रीज पर खड़े वॉर्नर इस ओवर की आखिरी बॉल को समझ नहीं पाए और फिसलकर वहीं गिर गए।
– इस दौरान वे इस तरह जमीन पर लेटे दिए, जैसे वे शिविल कौशिक को उनकी इस बॉल के लिए प्रणाम कर रहे हों। हालांकि ऐसा था नहीं।
– इसके अलावा भी दो मौके ऐसे आए जिन्हें देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए।