खेल
बाउंड्री पर 30 सेकंड रुकी रही बॉल, पर बैट्समैन ने नहीं लिया रन, जानें क्यों

मुंबई. टी20 क्रिकेट में हर रन महत्वपूर्ण होता है। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के बैट्समैन जोस बटलर और पार्थिव पटेल ने खेल भावना दिखाते हुए कम से कम दो रन लेने का मौका छोड़ दिया, क्योंकि विपक्षी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का फील्डर बुरी तरह घायल हो गया था। हालांकि, इस मैच में मुंबई ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ऐसा रहा पूरा मोमेंट….
– मुंबई की इनिंग के चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जोस बटलर ने ऊंचा शॉट खेला। बाउंड्री पर क्रिस लिन कैच लेने की कोशिश में गिर गए और बुरी तरह चोटिल हो गए। बॉल उनके हाथ से गिरी, लेकिन बाउंड्री पर पहुंचने से छह इंच पहले रुक गई। लिन का दर्द इतना तेज था कि वे पास पड़ी बॉल उठाने की स्थिति में भी नहीं थे। सपोर्ट स्टाफ के पहुंचने तक लिन और बॉल वहीं पड़ी रही। पटेल और बटलर चाहते तो दो से तीन रन दौड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए ऐसा नहीं किया।