खेल समाचार

उत्तराखंड: CM के खिलाफ हुए कई कांग्रेसी MLA, BJP के साथ बना सकते हैं सरकार

नई दिल्ली/ देहरादून.उत्तराखंड कांग्रेस के करीब 12 एमएलए सीएम हरीश रावत के खिलाफ हो गए हैं। इन सभी के बीजेपी में शामिल होने की अटकले हैं। हालांकि, हरीश रावत ने सरकार पर किसी तरह के खतरे से इंकार किया है। वहीं, बीजेपी ने कहा- “अगर सरकार गिरी तो वह दावा पेश करेगी।” गवर्नर से मिलेंगे बीजेपी नेता…
– जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत, अमृता रावत, प्रतीप बत्रा जैसे नेता सीएम के खिलाफ हैं।
– ये सभी उनके कामकाज से खुश नहीं हैं। अगर ये सभी बीजेपी में शामिल होते हैं तो अजय भट्ट को सीएम बनाया जा सकता है।
– सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के नेता इस मसले को लेकर गवर्नर से मिल सकते हैं।
सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबर
– बता दें कि उत्तराखंड असेंबली का सेशन आज खत्म हो रहा है।
– चर्चा है कि करीब 12 कांग्रेसी एमएलए की मदद से बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है। सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही जा रही है।
– उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को रातभर मानते रहे।
असेंबली में अभी क्या है स्थिति
– 70 सीटों वाली उत्तराखंड असेंबली में कांग्रेस के 36, बीजेपी के 28, निर्दलीय 3, बीएसपी के 2 और यूकेडी का 1 विधायक है।
– जो एमएलए हरीश रावत के खिलाफ हैं वो सभी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा खेमे के बताए जा रहे हैं।
– बहुगुणा के बारे में कहा जाता है कि वह जुलाई में खाली हो रही राज्यसभा की सीट चाहते हैं।
सीएम ने कहा- कोई खतरा नहीं
– हरीश रावत ने कहा- “उत्तराखंड की जनता सब देख रही है। दिल्ली में बीजेपी ने ऐसा करने का प्रयास किया था वहां क्या हाल हुआ पूरे देश ने देखा है।”
– “सरकार को कुछ नहीं होने जा रहा है, क्योंकि जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमारे पास है।”
– उत्तराखंड के कांग्रेस प्रेसिडेंट किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है।

Related Articles

Back to top button