अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में 2027 तक बनेगा सबसे बड़ा मंदिर

भारत से आईं मूर्तियों की होगी प्राण-प्रतिष्ठा
जोहानिसबर्ग। अबूधाबी के बाद अब जोहानिसबर्ग में सबसे व्यस्त और खूबसूरत लैनसेरिया कॉरिडोर के भीतर 37,000 वर्ग मीटर में फैले बीएपीएस मंदिर और सांस्कृतिक परिसर के निर्माण के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। अगले तीन साल में तैयार होने वाला यह दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा। गत वर्ष फरवरी में अबूधाबी स्थित हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने दक्षिण अफ्रीका में इस पर काम शुरू किया।

पिछले महीने मंदिर के सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन मौजूदा गुरु महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में हुआ। अब दूसरे चरण में 2,500 वर्ग मीटर के परिसर वाले पारंपरिक मंदिर पर काम शुरू होगा। मंदिर को विभिन्न धर्मों के बीच संवाद और दक्षिण अफ्रीका में बीएपीएस के मानवीय कार्यों का केंद्र बनाया जाएगा। बीएपीएस दक्षिण अफ्रीका के प्रवक्ता हेमांग देसाई ने कहा, अगर कोरोना काल की रुकावट नहीं आई होती तो हम बहुत पहले ही यह मंदिर बना चुके होते। इस मंदिर में बड़ा सभा हॉल, बैंक्वेट हॉल, सात्विक भोजन के लिए शायोना रेस्तरां, मंदिर हॉल और विभिन्न गतिविधियों के लिए 20 कमरे होंगे। भारत में जयपुर, तिरुपति समेत विभिन्न शहरों से देवताओं की मूर्तियां लाकर प्राण प्रतिष्ठा भी की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button