मनोरंजन समाचार

बोल्ड लुक में पल्लवी शारदा… ‘बेशरम’ की नाकामयाबी के बाद बेगम जान से उम्मीद

पल्लवी शारदा को आप भूल चुके हों तो याद दिलाना चाहेंगे कि वे कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभा कर ‘बेशरम’ और ‘हवाईजादा’ जैसी फिल्मों में बतौर हीरोइन नजर आ चुकी हैं।   दोनों ही फिल्में असफल रही हैं और पल्लवी का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका। अब वे ‘बेगम जान’ नामक फिल्म में दिखाई देंगी। लीड रोल तो विद्या बालन का है,  लेकिन पल्लवी का रोल भी दमदार है। गुलाबो उनके किरदार का नाम है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में जन्मी पल्लवी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।  इंस्टाग्राम पर उनका हॉट एंड बोल्ड रूप देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button