ताजा खबर

मेला श्री दाऊजी महाराज में विधिक साक्षरता शिविर शुरू:हाथरस में जिला जज ने किया शुभारंभ

हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार ने फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। यह शिविर 23 सितंबर तक लगेगा। इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारी भी मौजूद थे।

जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य इस मेले में दूर दराज से आने वाली जनता को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देना है। जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को को बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्ति, महिला एवं बच्चों, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा, एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button