Uncategorized

जान बचाकर भागते हुए सुरक्षा गार्ड पर चढ़ी थी कार : डॉ. धीरज

जान बचाकर भागते हुए सुरक्षा गार्ड पर चढ़ी थी कार : डॉ. धीरजवसुंधरा। वसुंधरा सेक्टर-10ए में रविवार को हुए घटनाक्रम में ऑडी कार मालिक डॉ. धीरज ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि कार पर साली की ससुराल के लोग लाठी डंडों से हमला कर रहे थे। वहां से जान बचाकर नहीं भागते तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता।
डॉ. धीरज मेरठ मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी विभाग में हैं। उनकी पत्नी भी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं। उनका कहना है कि वसुंधरा सेक्टर-10 में साली इंदू सागर की ससुराल है। उनके ससुर और परिवार के अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करते थे। आठ जनवरी को वह साली को लेने आए थे। बातचीत के दौरान आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने दो बार लठी डंडों से हमला किया था। इससे बचने के लिए वह कार में बैठकर भागने लगे तो सोसायटी से उन्हें बाहर नहीं जाने दिया गया। मुख्य गेट पर ससुराल पक्ष के कई लोगों ने घेरकर बुरी तरह पीटने की तैयारी कर ली थी। हमलावरों ने कार का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जान बचाने के लिए वह तेजी से कार लेकर भागे जिसकी चपेट में गार्ड और एक स्कूटी सवार आ गया। उन्होंने इंदिरापुरम कोतवाली में सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर के कहने पर गार्ड के उपचार के लिए 50 हजार रुपये दिए थे।

Related Articles

Back to top button