आगरा

भूमाफिया सुशील गोयल से होगी 5 करोड़ की वसूली

ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किया, प्रशासन ने मुक्त कराई थी जमीन, नोटिस जारी
आगरा । सरकारी जमीन घेरने में घिरे भूमाफिया सुशील गोयल से अब 5 करोड़ रुपये की वसूली भी होगी। इसके लिए उसके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है। धनराशि जमा न करने पर उसकी चल एवं अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।

SDM के निर्देश पर चस्पा किया बोर्ड
मोहम्मदपुर शास्त्रीपुरम में भूमाफिया सुशील गोयल से मुक्त कराई गई ग्राम सभा की जमीन पर बाउंड्रीवाल करा ली गई है। SDM सदर के निर्देश पर बोर्ड भी चस्पा किया गया है। इस संपत्ति को संरक्षित करने के लिए इसे ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। मौजा मोहम्मदपुर के गाटा संख्या 209 के रकवा 4540 वर्ग मीटर (प्राइमरी स्कूल की भूमि) एवं गाटा संख्या 279 के रकवा 300 वर्ग मीटर (खेल का मैदान) भूमि पर अवैध कब्जा सुशील गोयल ने कर लिया था। मामला न्यायालय तहसीलदार की अदालत में चल था। वहां से राहत नहीं मिलने पर सुशील गोयल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन के यहां अपील दायर की थी।

1 मार्च की हुई थी कार्रवाई
अपील निरस्त होने के बाद 1 मार्च को SDM सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में JCB से सालों पहले किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वहीं तहसीलदार सदर ने बताया कि मुक्त कराई गई ग्राम सभा की जमीन पर मोहम्मदपुर भूमि प्रबंधक समिति द्वारा संपत्ति को संरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवाल कराई गई है। इसमें कमरे भी बने हुए हैं। यह संपत्ति प्रधान की सुपुर्दगी में दी गई है। तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह ने कहा कि सालों से सरकारी जमीन को घेरने पर सुशील गोयल से करीब 5 करोड़ की वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए RC जारी कर नोटिस भेज दिया गया है।
फर्जी बैनामे में भी निशाने पर भूमाफिया
बेशकीमती जमीनों का फर्जी बैनामा कर करोड़ों के खेल को अंजाम देने वाले गैंग से भूमाफियाओं का गठजोड़ है। कई भूमाफिया SIT के निशाने पर हैं। जल्द इनसे भी पूछताछ की जा सकती है। SIT के हेल्पलाइन नंबर पर कई शिकायतकर्ताओं ने भूमाफियाओं पर जमीन का फर्जी बैनामा कराए जाने का भी आरोप लगाया है। भूमाफियाओं के कॉकस की वजह से ही तमाम जमीनों के दस्तावेज गायब हो गए। जिले में प्रशासन द्वारा घोषित कई भूमाफियाओं की कुंडली भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है

Related Articles

Back to top button