खेल समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा ठोकेगी शिवसेना यूबीटी

राउत ने दिए बड़े संकेत
मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े अहम घटनाक्रम में शिवसेना यूबीटी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा ठोकने की तैयारी कर रही है। शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी 10 फीसदी सीटों के अभाव में भी नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा करेगी। उन्होंने कहा, अतीत में भी विपक्षी दलों के नेताओं को नेता प्रतिपक्ष पद दिया जा चुका है।
राउत ने कहा कि भले ही शिवसेना यूबीटी के विधायकों की संख्या काफी कम है, संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सदन की कार्यवाही नेता प्रतिपक्ष के बिना नहीं चलाई जा सकती। शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायकों की संख्या 20 है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। इससे पहले सत्ताधारी दल को घेरने के लिए विपक्षी खेमा अपनी रणनीति बना रहा है। हालांकि, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी खेमे के पास लगभग 50 सीटें हैं।

Related Articles

Back to top button