व्यापार समाचार

पेटीएम ऐप में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी

यूजर्स AI की मदद से सर्च कर सकेंगे
मुंबई। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप करने की घोषणा की है। अब पेटीएम ऐप पर यूजर्स के लिए AI इंटीग्रेटेड सर्च ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लोकल भाषा में रियल टाइम इन्फॉर्मेशन और फाइनेंशियल इनसाइट्स एक्सेस कर सकेंगे। गुरुवार (27 फरवरी) को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स की फाइनेंशियल लिट्रेसी बढ़ेगी। यूजर्स बैंकिंग, निवेश, खर्च से जुड़े विषयों की जानकारी आसानी से पा सकेंगे। इससे उन्हें फाइनेंस से जुड़े डिसीजन लेने में मदद मिलेगी। वहीं पेरप्लेक्सिटी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि यह तकनीक लोगों को रियल-टाइम में भरोसेमंद जानकारी देने में मदद करेगी।

IIT ग्रेजुएट ने 2022 में बनाया परप्लेक्सिटी
परप्लेक्सिटी US बेस्ड AI सर्च इंजन स्टार्टअप कंपनी है। IIT मद्रास से ग्रेजुएट अरविंद श्रीनिवास ने 2022 में परप्लेक्सिटी को बनाया था। अरविंद श्रीनिवास ओपन AI में AI रिसर्चर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। गूगल सर्च के कॉम्पिटिटर परप्लेक्सिटी ने हाल ही में 500 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी। इससे पहले कंपनी ट्रिपएडवाइजर के साथ भी इसी तरह का टाइअप कर चुकी है।

पेटीएम को FY25Q3 में  208 करोड़ का लॉस
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट लॉस 208 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36% गिरकर 1,828 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी, Q3FY24 में यह 2,850 करोड़ रुपए था।

Related Articles

Back to top button