आगरा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक की मौत

बोलेरो चालक को आई झपकी, डिवाइडर तोड़कर सेल्टोस से टकराई
आगरा। आगरा के थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बोलेरो कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जाकर सामने से आ रही सेल्टोश कार से टकरा गई। हादसे में कार एक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने घायलों को आगरा के SN इमरजेंसी में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि तकरीबन 1:00 बजे फतेहपुर बिंदकी के रहने वाले सेल्टोश कार सवार जय सिंह, अंकित बजाज, पीयूष और राजकुमार बजाज कार से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34 पर आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार चालक को झपकी आने के चलते अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जाकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए S N इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां पर इलाज के दौरान 64 वर्षीय राजकुमार बजाज की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही क्षतिग्रस्त हुई कारों को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया है।

Related Articles

Back to top button