अन्य

अलीगढ़ में वाहन चोर गैंग पकड़ा:पुलिस ने 5 आरोपियों से बरामद किए चोरी के 8 वाहन, कई जिलों में फैला हुआ है रैकेट

अलीगढ़ की बन्नादेवी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग अलीगढ़ समेत आसपास के विभिन्न जिलों से बाइकें चोरी करता था और फिर इसे अन्य जिलों में जाकर बेंच देता था।

बाइकों को बेंचने के लिए यह लोग दिल्ली और आसपास के अन्य राज्यों में फैले अपने नेटवर्क का सहारा भी लेते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आरोपियों के पास से चोरी के 8 वाहन भी बरामद किए गए हैं। जो आरोपियों ने अलीगढ़ और आसपास के जिलों से चोरी किए थे।

बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सारे अपरोपी पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ थाने में विभिन्न नामजद धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इन सभी को मलखान सिंह जिला अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद इनकी निशानदेही पर बाइकें बरामद हुई हैं।

पुलिस ने अदीब पुत्र रिहान निवासी हड्डी गोदाम मन्दिर वाली गली, फैज पुत्र शाकिर निवासी ख्वाजा चौक, अरबाज पुत्र अरशद निवासी जंगलगढ़ी ट्रान्सफार्मर वाली गली, आमिर पुत्र रहीश निवासी देहली की सराय मिया थाना देहलीगेट, शाकिर पुत्र खुर्शीद निवासी मुहल्ला मखदूम नगर को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button