ताजा खबरमथुरा

मथुरा पुलिस की सूझबूझ से राधा अष्टमी पर बची 3 महिलाओं की जान:भीड़ के दबाव के चलते हुआ हादसा

मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी के अवसर पर उमड़ी भीड़ के दबाव में फंसी 3 महिलाओं की जान पुलिस की सूझबूझ से बच गई। भीड़ की धक्का मुक्की के कारण 3 महिला नीचे गिर गईं। इन महिलाओं के ऊपर से भीड़ निकलने लगी। लेकिन तभी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ दिखाई और लाठी फटकारते हुए भीड़ को तितर बितर किया। जिसके बाद महिलाओं को जमीन से उठाया और उनकी जान बचा ली।

राधा अष्टमी पर महाभिषेक के दर्शन के लिए रात भर भीड़ बरसाना की सड़कों पर रुकी रही। सुबह 4 बजे होने वाले महाभिषेक के लिए रात करीब 3 बजे से भीड़ ने मंदिर की तरफ जाना शुरू किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जगह जगह होल्डिंग एरिया बनाए थे। सुदामा चौक पर बनाए गए होल्डिंग एरिया में भीड़ का दबाव बढ़ने लगा।

Related Articles

Back to top button