ताजा खबर

गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा:अलीगढ़ के गोंडा में मिले पशुओं के अवशेष, पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर भरे सैंपल

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेतों में और गंदे नाले में पशुओं के अवशेष मिले। पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पूरे गांव में पहुंच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि यह अवशेष गोवंश के हैं।

गोवंश के अवशेष होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं लोगों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि किसी अराजक तत्व ने गांव में आकर गोवंश का वध किया है और फिर उसके अवशेष को गांव में ही फेंककर फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को न सिर्फ शांत कराया, बल्कि अवशेष के सैंपल भी भरवाए हैं।

पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलवाया और सैंपल भरवाए। जिससे यह पता चल सके कि जो अवशेष गांव में मिले हैं, वह गोवंश के ही हैं या फिर किसी अन्य पशु के अवशेष हैं। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button