आगराताजा खबर

आगरा में महिला अधिकवक्ता की पीट-पीटकर हत्या:घर पर घुसकर की गई मारपीट, पति की हालत गंभीर

आगरा में महिला अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, उसके पति को भी पीटा गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला अधिवक्ता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भेजा है।

पूरा मामला आगरा के अमरपुरा थाने के जगदीशपुरा का है। आरोप है कि सबमर्सिबल पंप सही कराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला बोल दिया। छोटे भाई की अधिवक्ता पत्नी शालिनी राजपूत को डंडे और सरिया से पीटा गया। इससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। उन्होंने इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया। उनके पति भी गंभीर घायल हैं।

इस मारपीट के बाद जेठ-जेठानी समेत परिवार के 7 लोग मौके से फरार हो निकले। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज शुरू कर दिया। इनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button