ताजा खबर

लखनऊ कोर्ट में रील बनाने मामले में जांच के आदेश:पेशी के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी भी रडार पर; वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी की तैयारी

लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान शातिर अपराधी फिरदौस की रील बनाने और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार ने इस मामले की जांच एसीपी चौक राजकुमार को सौंपी है।

बताया जा रहा है कि इसमें अपराधी फिरदौस के साथ ही उससे मिलने वालों और इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को भी जांच के दायरे में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद फिरदौस के कोर्ट के अंदर रील बनाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में गुपचुप तरीके से पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने फिरदौस की क्राइम हिस्ट्री के साथ उसकी पेशी का ब्यौरा निकाला।

पेशी के दौरान वह किससे मिला, इसका फुटेज भी कोर्ट में लगे सीसीटीवी से निकलवाया जा रहा है। इसके साथ ही अब फिरदौस की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराने की योजना बना रही है।

DCP पश्चिम डॉ. ओमवीर सिंह ने बताया कि फिरदौस से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराने के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी।

Related Articles

Back to top button