ताजा खबर

अलीगढ़ में बारिश के चलते स्कूलों में आज छुट्‌टी:प्रशासन ने शुरू किए राहत कैंप, कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर जारी

अलीगढ़ में लगातार मूसलाधार बारिश हुई। अभी भी बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है और शहर में राहत शिविर शुरू कर दिए गए हैं। ज्यादा बारिश वाले इलाकों में लोगों को जर्जर मकानों से शिफ्ट कराया जा रहा है और उन्हें शेल्टर होम व राहत शिविर में पहुंचाया जा रहा है।

वहीं बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए डीएम विशाख जी. ने 13 सितंबर को भी स्कूल और कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं तक के अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद प्रशासन की ओर से शहर में राहत शिविर शुरू किए गए हैं। इसमें नगर निगम की ओर से गांधीपार्क, गूलर रोड और भुजपुरा में राहत शिविर शुरू किया गया है। नगर निगम ने यहां पर लोगों के रहने खाने जैसी व्यवस्थाएं की हैं, जिससे लोगों को राहत दी जा सके।

एडीएम वित्त और प्रभारी अधिकारी दैवीय अपदा मीनू राणा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें लोग बारिश से होने वाली किसी भी घटना की जानकारी दे सकते हैं। लोग 24 घंटे आपदा कंट्रोल रूम (0571-2700128) या प्रभारी अधिकारी के सीयूजी नंबर- 9454417748 पर सूचना दे सकते हैं।

आमजन किसी भी समस्या के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। लोग अपने-अपने तहसील के उपजिलाधिकारी (कोल 9454417750), (अतरौली 9454417751), (खैर 9454417753), (गभाना 9454417766) (इगलास 9454417752) से किसी भी प्रकार की आपदा प्रबंधन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button