आगराताजा खबर

आगरा में इलेक्ट्रिक बस ड्राइवरों ने शुरू की हड़ताल

आगरा के फाउंड्री नगर में इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवरों ने शुक्रवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी है। ड्राइवरों का कहना है कि तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है। घर चलाना मुश्किल हो गया है। प्राइवेट कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। ड्राइवरों को समझाने की कोशिश की जा रही है। ड्राइवरों ने शुक्रवार सुबह 4 से फाउंड्री गेट के डिपो के गेट पर बैठकर हड़ताल शुरू कर दी। ड्राइवरों ने बसों का संचालन करने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ हाय-हाय और मांगे पूरी करो को नारे लगाए। ड्राइवर कृष्ण मुरारी व सर्वेश कुमार ने बताया कि तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। बच्चों की फीस नहीं भरी गई है। बिजली का बिल, राशन, अन्य खर्चे कैसे पूरे करें। बसें भी खराब पड़ी हुई हैं। लगातार हुई बरसात में और बसें भी खराब हो गई हैं। मेंटेनेंस का पैसा रुपया ड्राइवरों से लिया जाता है। पिछले दो सालों से सैलरी नहीं बढ़ाई गई है।शिकायत कई बार कंपनी के उच्च आधिकारियों व एसडीएम से लेकर कमिश्नर तक से की गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अमर सिंह राठौर, सुरेंद्र, हरिओम, राजीव, बलबीर, नरेश आदि ड्राइवर हड़ताल में मौजूद रहे। उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएंगी। हड़ताल जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button