आगरा

ढाबा कर्मचारियों ने कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को पीटा

टॉयलेट का प्रयोग करने पर भड़के, बस के तोड़ दिए शीशे
आगरा। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग पर नगला लोहिया पर ढाबे पर बने शौचालय को प्रयोग करने के नाम पर रुपये मांगे गए। इस बात को लेकर हुआ विवाद में ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला महिला श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान जमकर अभद्रता की गई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।
अंशुला सेन निवासी अजमेर राजस्थान ने बताया कि मिनी बस से परिवार के लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। शुक्रवार सुबह फतेहाबाद क्षेत्र के नगला लोहिया कट से उतरकर एक ढाबे पर पहुंचे, तो शौचालय गंदे होने के कारण प्रयोग नहीं किए। इसके बाद गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगे, तभी ढाबा संचालक आ गया और बस की चाबी निकाल ली। वो उन लोगों से रुपये मांगने लगा। जब पीड़ितों ने मना किया कि उन लोगों ने टॉयलेट का प्रयोग नहीं किया है, तो वो भड़क गया और झगड़े पर उतारू हो गया। ढाबा संचालक ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके अन्य साथी भी आ गए। उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बीच बचाव कराने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता की गई। बस के शीशे तोड़ दिए गए। उन लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। अंशुला सैन ने बताया कि वे जयपुर में आर्मी अस्पताल में डॉक्टर हैं। पीड़ितों के द्वारा ढाबा संचालक के विरुद्ध थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button