हाथरस में करंट लगने से किशोरी की मौत:एक बच्ची झुलसी, मची अफरा-तफरी, शवयात्रा देखने के दौरान हुआ हादसा

हाथरस में विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव कलूपुर प्रेम नगर में कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ग्रामीण देर शाम जब उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तो कुछ महिलाएं और बच्चे अपने घरों की छत पर खड़े होकर उसकी शवयात्रा को देख रहे थे। इस गांव में विद्युत हाईटेंशन लाइन घरों के बिल्कुल पास से जा रही है।
ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। गांव के ही कृष्णगोपाल की 16 वर्षीय बेटी कुमकुम और इसी गांव के योगेंद्र की 10 वर्षीय बेटी खुशी भी छत पर खड़ी थी। इसी दौरान वहां हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर यह दोनों झुलस गई और नीचे गिर गई।
इसमें कुमकुम की मौके पर ही मौत हो गई और खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में लोगों ने विद्युत सप्लाई बाधित कराई। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी वहां पहुंच गई।
पुलिस ने मामले को लेकर जांच पड़ताल की और इसके बाद मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृत किशोरी का पिता कृष्णगोपाल मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। यह किशोरी उसकी सात संतानों में से छठवें नंबर की थी। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया।