अन्य

वाट्सएप पर भेजा तीन तलाक का मैसेज:मेडिकल स्टोर संचालक ने 15 लाख रुपए दहेज नहीं देने पर पत्नी को छोड़ा

लखनऊ में मेडिकल स्टोर संचालक ने दहेज में 15 लाख रुपए न मिलने पर पत्नी को वाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। विवाहिता का आरोप है जब पति का विरोध किया तो छोड़ने और तेजाब फेंक कर चेहरा खराब करने की धमकी दी। सआदतगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

13 साल पहले गर्भवती होने पर भी घर से था निकाला
कैम्पबेल रोड निवासी महिला के मुताबिक उसका निकाह 27 नवंबर 2010 में मलिहाबाद कसमंडी कला निवासी सदफ मुनीर के साथ हुआ था। उसने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दस लाख रुपए की मांग शादी के कुछ ही दिन बाद शुरू कर दी।
मांग पूरी न होने पर गर्भवती होने पर गर्भपात कराने की कोशिश की। उसके बाद घर से निकाल दिया। मायके पहुंचकर परिजनों ने सुसुराल में होने वाले टार्च के विषय में परिजनों ने किसी तरह दस लाख रुपए की व्यवस्था की। जिसके बाद उन्होंने ससुराल आने दिया।
अगस्त 2022 में फिर सदफ ने व्यापार बढ़ाने के लिए मायके से 15 लाख रुपए और लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी नहीं होने पर सदफ ने पीटकर दोनों बेटों संग निकाल दिया। उसके बाद 10 अगस्त 2022 को पति मुनीर ने वाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया था। जब पुलिस से शिकायत हुई तो कहा कि हमने नहीं भेजा।

परिजनों ने समझाने पर दी तेजाब फेंकने की धमकी
पीड़िता के मुताबिक तलाक का मैसेज आने के बाद परिजनों ने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बेटों के साथ ससुराल समझाने गई तो घर में नहीं घुसने दिया। साथ ही धमकी दी कि दोबारा दिखाई देने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी।

Related Articles

Back to top button