शिक्षा समाचार

यूपी बोर्ड परीक्षा : परीक्षार्थियों की मदद करेंगे हमसे पूछें टीम के 24 विशेषज्ञ

लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के तनाव को दूर करने और परीक्षा संबंधी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए ‘हमसे पूछें टीम’ का गठन किया गया है। इसमें विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और गणित के 24 विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस सूची को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही इस सूची को लखनऊ जनपद की एनआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। परीक्षार्थी इस सूची के संबंधित विशेषज्ञों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button