आगरा

आगरा में फुटवियर निर्माता विजय तोमर को हुई जेल:राना ओवरसीज कंपनी ने धोखाधड़ी का किया था केस, 50 लाख का चेक भी हुआ बाउंस

आगरा में फुटवियर निर्माता विजय तोमर को सिकंदरा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। तोमर की कंपनी एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर राना ओवरसीज कम्पनी ने धोखाधड़ी और रकम न देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राना की सिकंदरा के औद्योगिक क्षेत्र में राना ओवरसीज कम्पनी है। एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट के निदेशक अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर भी एफमेक का चर्चित चेहरा रहे हैं।

साल 2020 में दोनों कंपनियों में हुई डील

राना का आरोप है कि एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साल 2020 में उनकी फैक्ट्री में आए। उन्होंने कहा कि वे घरेलू जूते की सप्लाई करने के साथ ही अफ्रीका के घाना में भी जूतों की सप्लाई करते हैं।

उन्होंने बिजनेस डील तय की। जिसके आधार पर 11 सितंबर, 2020 तक राना ओवरसीज द्वारा एबीएस इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड को 3.22 करोड़ रुपए के जूते तैयार कर दिए गए। लेकिन भुगतान नहीं हुआ।

50 लाख का चेक हुआ बाउंस

एबीएस इंटरनेशनल ने 2.60 लाख रुपए का मटेरियल दिया गया। 80 लाख रुपए का ही भुगतान किया गया। बाकी रकम देने में आनाकानी की जा रही थी। इस बीच एबीएस इंटरनेशनल द्वारा दिया गया 50 लाख रुपए का चेक भी बाउंस हो गया।

इस मामले में कोर्ट के आदेश पर राना ओवरसीज की मालिक सुनीता राना ने एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक कमलेश तोमर, विजय तोमर, प्रशांत कुमार, मलिका तोमर, देविका तोमर, हार्दिक चौहान, जोजफ किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना सिकंदरा के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में गैर जमानती वारंट होने पर एक निदेशक विजय तोमर को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button