मनोरंजन समाचार

सिंगर सोना बोलीं- सलमान पर कमेंट के बाद 48 घंटे में 1000 बार मिली रेप की धमकी

मुंबई. सलमान खान के ‘रेप्ड वुमन’ वाले बयान को सिंगर सोना महापात्रा ने क्रिटिसाइस किया था। इसके बाद से एक्टर के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लगातार भद्दे कमेंटस कर रहे हैं। सोना ने आरोप लगाया है कि उन्हें 48 घंटों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। 1000 से ज्यादा रेप की धमकियां मिल चुकी हैं। सिंगर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
– सिंगर सोना महापात्रा ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में बताया- ” पिछले 48 घंटों से मुझे लगतार धमकियां मिल रही हैं। इनमें 1000 से ज्यादा रेप की धमकियां हैं।”
– ” मुझे नेक्ड और मार्फ्ड इमेज भेजी जा रही हैं, जो बताती हैं कि हमारी सोसायटी में जहर किस कदर घुला हुआ है।”
– ” यह जहर सिर्फ फैन्स, फॉलाअर्स या ऑडियंस द्वारा ही नहीं, बल्कि उनके साथियों और मीडिया द्वारा भी फैलाया जा रहा है।”
– ” मीडिया के सामने किसी को भी गंदा बोलने, मिसबिहेव करने, भद्दे कमेंट्स करने के बावजूद ऐसे लोगों को किसी तरह की सजा नहीं मिलती है। गलतियों से सीख लेने के बजाय उन्हें इनकरेज्ड किया जाता है और वो ‘गुडविल एम्बेसडर’ बन जाते हैं।”
विवाद कहां से शुरू हुआ था…?
– सोना ने मंगलवार को ट्वीट में कहा था, “महिला को पीटा, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, जानवर मारे और उसके बावजूद देश के हीरो। ये गलत है। भारत ऐसे फैन्स से भरा पड़ा है।”
– सोना के इस ट्वीट के बाद सलमान के फैन्स उन्हें टैग कर ट्विटर और फेसबुक पर भद्दे कमेंट्स करने लगे।
– सिंगर ने कुछ कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स पोस्ट करते हुए लिखा- “ऐसे ट्वीट करने वाले भाई के ‘फैन्स’ हैं। ये दिखाता है कि उनके हीरो ने उनके सामने कैसा उदाहरण पेश किया है।”
– “डियर आइडल ऑफ मिलियन्स, आपके पिताजी द्वारा माफी मांगना काफी नहीं है। बदलाव के लिए अपने फैन्स को सिखाएं।”
– “डियर भाई के चमचों, आप मुझे सिक, चीप और **** लिखकर लगातार मेरे ही प्वाइंट को प्रूव कर रहे हैं।”
– सोना ने इस मुद्दे से जुड़े करीब 11 से ज्यादा ट्वीट किए थे।
रेप्ड वुमन वाले बयान के बाद अभी तक क्या हुआ?
– महाराष्ट्र नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने बुधवार को सलमान को समन भेजा। कमीशन ने 29 जून को दोपहर 2 बजे पेश होने को कहा है।
– इसके पहले, मंगलवार को निर्भया की मां ने कहा था, ”अगर वे (सलमान) मेरी बेटी से मिले होते तो उन्हें पता चलता कि रेप विक्टिम की क्या हालत होती है? वे अच्छे एक्टर होंगे। लेकिन उनके ऐसे बयान से समाज में गलत संदेश जाएगा।”
– शिवसेना-बीजेपी ने भी कहा है कि सलमान माफी मांगें। एनसीपी उनके घर के बाहर विरोध किया। थाने में शिकायत भी की है।
– जयपुर की 31 साल की रेप विक्टिम रश्मि (बदला हुआ नाम ) ने कहा, “सलमान, क्या आपने उस दर्द को जाना है, जिसमें शारीरिक से ज्यादा भावनात्मक जख्म मिलते हैं ? ऐसी बेइज्जती, जिसमें आपका कोई कसूर नहीं होता, लेकिन उसका दर्द आपको जिंदगी भर चैन की एक सांस नसीब नहीं होने देता।”

Related Articles

Back to top button