ताजा खबर

बाबा की फटकार से नाराज नाती ने की आत्महत्या:बुआ के घर आकर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव कुड़ी में बुआ के घर आकर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

सोमवार की रात गांव कुड़ी में उस समय सनसनी फैल गयी। जब गांव उमरी निवासी बिक्की नामक किशोर फांसी का फंदा लगा कर लटक गया। जब किशोर की बुआ कमरे में गई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने किशोर के माता पिता को घटना की जानकारी देने के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि सोमवार को किशोर के दादा ने विक्की को किसी बात को लेकर डांट दिया था। इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया था और गुस्सा होकर अपनी बुआ के घर आ गया था। जहां बुआ के घर में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में थानाध्यक्ष खैरगढ़ का कहना है कि किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर मृतका के परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button