Uncategorized

हाथरस में जिला अस्पताल में लगी भीड़, रोज 100 से ज्यादा बच्चों की ओपीडी

हाथरस में बदलते मौसम में अब स्किन संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ही रोजाना 100 से ज्यादा बच्चों को लेकर उनके अभिभावक पहुंच रहे हैं। यह बच्चे शरीर में खुजली, दाने व एलर्जी जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।

प्राइवेट अस्पतालों में भी इन्हीं बीमारियों से पीड़ित बच्चों की भरमार है। चिकित्सक उपचार के साथ-साथ उनके अभिभावकों को बचाव की सलाह भी दे रहे हैं। बदलते मौसम में कभी बारिश हो रही है तो कभी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस मौसम में त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। बच्चे सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में आज करीब 2 हजार मरीज पहुंचे।

इनमें 100 से ज्यादा बच्चे भी त्वचा संबंधी बीमारियों से पीड़ित अपना उपचार करने के लिए पहुंचे। इन बच्चों को उनके अभिभावक जिला अस्पताल में लेकर आए। यह बच्चे खुजली, शरीर पर दाने, फोड़े फुंसी और अन्य स्किन संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे।

एक महिला का कहना था कि उसका बच्चा पिछले कई दिन से खुजली की बीमारी से पीड़ित हैं और आज बच्चों का इलाज करने के लिए आई है। एक अन्य बच्चे मयंक के पिता का कहना था कि बच्चा फोड़ा फुंसी से पीड़ित हैं। उसका इलाज करने के लिए यहां लेकर आया है।

Related Articles

Back to top button