Uncategorized

फर्रुखाबाद में लेखपाल सहित कानूनगो निलंबित:वरासत की लगाई थी गलत रिपोर्ट, शिकायत मिलने पर डीएम ने की कार्रवाई

फर्रुखाबाद में गलत रिपोर्ट लगाने पर डीएम ने लेखपाल सहित कानून को को निलंबित कर दिया। आरोप है कि वरासत पर गलत रिपोर्ट लगाई थी। डीएम डॉ. वीके सिंह से गांव कुबेरपुर निवासी अमान खान ने डीएम से शिकायत की थी।

मां की मृत्यु के बाद आराजी की वरासत के लिए आवेदन किया। जिसका लेखपाल के द्वारा जांच पर आख्या लगाई, लेकिन राजस्व निरीक्षक ने उसका आवेदन निरस्त कर दिया। शिकायत को सुन जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल व शिकायतकर्ता से पूछताछ की।

जिसमें वरासत के मामले में गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में डीएम ने राजस्व निरीक्षक जगदीप और लेखपाल निखिल मिश्रा को निलंबित करने के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को निर्देश दिए।

शिकायतों के निस्तारण की कही बात

डीएम ने राजस्व संबंधी शिकायतों को निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा शिकायतों को लंबित न रखा जाए। आईजी आरएस की शिकायतों को भी समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button