अन्यताजा खबर

लखनऊ में ‘जॉब फेयर’ में पहुंचे 1200 अभ्यर्थी:8 कंपनियां, 857 पदों पर देंगी जॉब, 22 हजार रुपए मिलेगी सैलरी

लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 8 कंपनियां भाग ले रही हैं। ये कंपनियां कुल 857 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

ITI परिसर में सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। बड़ी बात ये है कि इस जॉब फेयर में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कंपनियों की तरफ से उन्हें बेहतरीन पैकेज भी ऑफर किया जाएगा।

हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को मिल रहा रोजगार

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 8 कंपनियों द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईआईटी, डिप्लोमा या स्नातक धारक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इन सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपए प्रति माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

दोपहर तक 1200 से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

ITI अलीगंज के प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक 1200 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं। 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में फीमेल अभ्यर्थियों भी शामिल हुई।

बाराबंकी से आए रोहित यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रोजगार मेले में शामिल होने का अवसर मिला। टाटा मोटर्स में इंटरव्यू दिया, शाम तक रिजल्ट आएगा। पैकेज ठीक दे रहे हैं और मेरे मनमाफिक लोकेशन पर नौकरी भी मिल रही हैं।

पड़ोसी राज्यों से भी आए अभ्यर्थी

रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी अभ्यर्थी शामिल हुए बिहार से आए अनुराग पांडे ने बताया कि आईटीआई अलीगंज के जॉब फेयर का नाम सुना था आज इसमें शामिल हुए हैं। 2 कंपनी में इंटरव्यू दिया, अभी रिजल्ट नही आया हैं। पर हो जाना चाहिए। अच्छा होता इन रोजगार मेलों में परमानेंट जॉब ऑफर मिलते।

Related Articles

Back to top button