आगरा

आगरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव, गाली के विरोध में युवकों ने की मारपीट; CCTV के जरिए आरोपी को तलाश रही पुलिस

आगरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, पथराव हुआ। 20 जुलाई की रात को हुई घटना का वीडियो अब सामने आया है। पुलिस को एक पक्ष से लिखित शिकायत मिली है।

लोहामंडी के सैय्यदपाड़ा निवासी जयाउद्दीन ने शिकायत की है कि 20 जुलाई की रात उनके क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था।वे अपने घर बाहर बने चबूतरे पर अपनी बेटी दामाद के साथ बैठकर जुलूस देख रहे थे।

तभी वहां कुछ युवक खड़े होकर गालियां देने लगे। जयाउद्दीन का कहना है कि उन्होंने युवकों को गालियां देने से रोका। इस पर युवकों ने अपने साथियों के साथ उनके और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पथराव किया।

धारदार हथियारों, लाठी-डंडों और लोहे के पाइपों से हमला बोल दिया। परिवार के सदस्यों को चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला और एक पुरुष के सिर पर चोट है।

पुलिस के सामने भी कर रहे पथराव
सूचना पर पहुंची थाना लोहामंडी की पुलिस के सामने भी पथराव किया गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस पथराव करने वालों को पकड़ रही है। गली में युवक हाथ में पत्थर लेकर भाग रहे हैं। गली में ही रहने वाले किसी परिवार ने घर की छत से वीडियो बनाया है। जयाउद्दीन ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button