Uncategorized

फर्रुखाबाद में पेड़ से टकराकर पिकअप पलटी:3 महिलाओं की मौत, 23 घायल; चालक को झपकी आने से हादसा

फर्रुखाबाद में चालक को झपकी आ जाने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बेकाबू होकर बिजली पोल टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे 23 लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भिजवाया। हादसा थाना जहानगंज क्षेत्र में बहौरिकपुर के पास हुआ है।

इटावा के सैफई के ग्राम भाला सइया निवासी दिलीप चन्द्र शाक्य अपने पिता विनोद कुमार की अस्थियों को विसर्जित करने शनिवार रात को पांचाल घाट आए थे। सुबह तड़के पूजन अर्जन साथ अस्थि विसर्जन कीं। जिसके बाद गंगा स्नान कर वापस जा रहे थे। थाना जहानगंज क्षेत्र में बहौरिकपुर के पास पिकअप बिजली पोल से टकराने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे पिकअप सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button