शिक्षा समाचार

कल जारी होगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम अब अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी ने एलान किया कि परीक्षा के परिणाम कल यानी 17 जून 2025 को विधिवत रूप से घोषित किया जाएगा।
परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में कुल 761 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 3,44,546 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 1,96,700 महिला एवं 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाटनी ने जानकारी दी कि परीक्षा का मूल्यांकन पूर्ण निष्पक्षता और रिकॉर्ड समय में किया गया है।
यह घोषणा लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्य मंत्री रजनी तिवारी, तथा प्रमुख सचिव श्री एम.पी. अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button