अंतरराष्ट्रीयव्यापार समाचार

300 साल पहले भारत नंबर-1 GDP था:अंग्रेजों ने भूखे मार डाले 6 करोड़ लोग; फिर कैसे बन रहे तीसरी बड़ी इकोनॉमी

भारत इस वक्त 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का ख्वाब पूरा करने में जुटा है। 23 जुलाई को पेश होने वाला बजट इसकी अहम कड़ी है। भारत अभी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी GDP है और यहां तक पहुंचने का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा।

इतिहास में ज्यादातर समय भारत समृद्ध और अमीर था। मुगलों के वक्त दुनिया की नंबर-1 GDP बना। फिर अंग्रेज आए और इतना लूटा कि भारत की करीब 6 करोड़ लोग भूख से मर गए। आजादी के बाद इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ी और हम तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहे हैं। हालांकि, इस पर कुछ सवाल भी हैं।

Related Articles

Back to top button