agra

नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए आए युवक की मौत

 लाश को छोड़ भागे कर्मचारी; पीट-पीटकर हत्या का आरोप
आगरा । आगरा के थाना सिकंदरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी युवक का शव अस्पताल में छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र में मथुरा थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बाही निवासी 25 वर्षीय प्रशांत को 22 मार्च 2024 को भर्ती किया गया था। आज सुबह प्रशांत की मौत की सूचना घरवालों को मिली। बताया गया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक राजेंद्र शव को प्रभा अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया। परिजनों का आरोप ही कि उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि प्रशांत तीन बहनों में इकलौता भाई थी। उसके पिता विजय पाल की 2014 में मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button